लखनऊ,अयोध्या, प्रयागराज, काशी विश्वनाथ आध्यात्मिक यात्रा
अप्रतिम!!! लखनऊ,अयोध्या, प्रयागराज, काशी विश्वनाथ आध्यात्मिक यात्रा
अभी हाल में ही अग्रवाल समाज फेडरेशन के “गोल्डन क्लब” की ओर से निकाली गई भव्य दिव्य आध्यात्मिक यात्रा तुलजापुर, अक्कलकोट, गाणगापूर, और पंढरपुर की यात्रा की शानदार सफलता के बाद यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के आग्रह पर अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे द्वारा 108 यात्रियों के लिए अप्रतिम लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और काशी विश्वनाथ के भव्य दर्शन की धार्मिक यात्रा विमान द्वारा 4 मई 2023 से 9 मई 2023 तक आयोजित की गई है. इस अप्रतिम आध्यात्मिक यात्रा में आप भी सम्मिलित होकर इस आध्यात्मिक यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. फेडरेशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष जैसे प्रमुख पदाधिकारी भी इस पूरी यात्रा में शामिल हो रहे हैं
यात्रा विवरण
पुणे एयरपोर्ट से 4 मई प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 3:50 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान. सुबह करीब 6:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचना. लखनऊ में 1 दिन रुक कर वहां के दर्शनीय स्थानों का दर्शन और रात्रि को होटल में विश्राम.
5 मई को सुबह नाश्ता के उपरांत एसी बस द्वारा सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए प्रस्थान. अयोध्या पहुंचने के उपरांत एसी होटल में रुक कर दोपहर का भोजन . इसी दिन अयोध्या में श्री हनुमान जी व निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का दर्शन और आसपास के पौराणिक महत्व के मंदिरों में भी दर्शन. शाम को सरयू नदी में आरती का आनंद लेना और अयोध्या में ही एसी होटल में रात्रि विश्राम.
6 मई को सुबह अयोध्या के होटल में नाश्ता कर प्रयागराज के लिए एसी बस द्वारा प्रस्थान. दोपहर को प्रयागराज में एसी होटल में रुक कर दोपहर का भोजन कर आसपास के दर्शनीय स्थलों के दर्शन करना और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पूजा और अर्पण कर जीवन को धन्य करना. पश्चात लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करना. रात में एसी होटल में विश्राम और शाम को कुछ मनोरंजन के कार्यक्रम भी करना है.
7 मई को सुबह काशी विश्वनाथ के लिए प्रस्थान करना, प्रस्थान से पूर्व होटल में नाश्ता करना और फिर एसी बस द्वारा काशी पहुंचना और होटल में पहुंचकर दोपहर का भोजन आराम. दोपहर बाद 3:00 बजे काशी विश्वनाथ के दर्शन और उसके बाद गंगा में नौका विहार तथा शाम को गंगा आरती मे शामिल होना. रात में भोजन पश्चात एसी होटल में विश्राम.
8 मई को सुबह नाश्ता करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शनीय स्थलों का दर्शन करना और लुफ्त उठाना. दोपहर को भोजन पश्चात फ्री समय रहेगा जिसे जो खरीदना हो, घूमना हो… वह घूम सकता है . रात को होटल में पहुंचकर भोजन करने के पश्चात थोड़ा विश्राम कर रात 10:00 बजे काशी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान. एयरपोर्ट से पुणे के लिए फ्लाइट से रात 1:00 बजे निकलकर 3:00 बजे पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचना
उक्त धार्मिक यात्रा के लिए आपके लिए सहयोग राशि…
यदि आप 21 मार्च से 25 मार्च के बीच में पेमेंट कर देते हैं तो मात्र ₹44000 रुपए सहयोग राशि मान्य होगी . 26 मार्च से 31 मार्च तक यदि आप पेमेंट करते हैं तो ₹47000 की सहयोग राशि आपको देय करना होगा.
यदि जगह होगी तो 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आप ₹50000 सहयोग राशि देकर इस अप्रतिम आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
नोट : 5 अप्रैल के बाद अगर जगह रहेगी तो आपको सहयोग राशि और जगह के संदर्भ में सूचित किया जाएगा.
यात्रा समन्वयक
विनोद शिवनारायण बंसल
9371092910
नीता चंद्रशेखर अग्रवाल
+91 92267 27724
संजीव ओमप्रकाश अग्रवाल
+91 92712 34569
मुकेश कनोडिया
982-254-5650
सौ.सरस्वती जयकिशन गोयल 950-309-9260
लवकुश तिवारी
9975787330
विनीत
श्री कृष्ण कुमार गोयल
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे
श्री विनोद शिवनारायण बंसल
उपाध्यक्ष
सी ए श्री के एल बंसल
सेक्रेटरी
श्री श्याम गोयल
कोषाध्यक्ष