Agarwal Samaj Federation-Pune

Our Events

अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति ने निकाली सोमेश्वर मंदिर से तारकेश्वर मंदिर तक भव्य कांवड़यात्रा

500 से अधिक कांवड़िए हुए शामिल, महिलाओं की संख्या रही उल्लेखनीय
पुणे, 18 अगस्त: अग्रवाल समाज फेडरेशन की महला समिति ने हर साल की तरह ही इस साल भी विश्रांतवाड़ी स्थित सोमेश्वर मंदिर से भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना और श्री अग्रसेन महाराज की आरती कर येरवड़ा स्थित तारकेश्वर मंदिर तक भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में भव्य रथ पर रथारूढ़ भगवान शिवशंकर और माता पार्वती व गणेश जी की झांकी दर्शकों का जहां मन मोह रही थी वहीं पारंपरिक ढोल ताशे लेजिम और डीजे की धुन पर नांचते शिवजी का भजन गाते हुए कांवड़िए भी भक्तों को भक्ति रस से सराबोर करते जा रहे थे।
इस भव्य दिव्य कांवड़यात्रा का नेतृत्व अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल, सक्रेटरी सी.ए. के.एल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम पी गोयल और महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती नीता चंद्रशेखर अग्रवाल, उपाध्यक्ष मीना देवेंद्र गोयल, सेक्रेटरी ऊषा तुलस्यान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी बंसल और फेडरेशन के मुख्य समन्वयक संजीव ओमप्रकाश अग्रवाल, दर्शना गर्ग, सुनील गर्ग, गोल्डन क्लब अध्यक्षा सरस्वती गोयल, जयकिशन गोयल, शुभ डेवलपर्स के राजेश मित्तल, अशोक रामेश्वर अग्रवाल आदि कर रहे थे।
विश्रांतवाडी मंदिर में सभी कार्यक्रम व अल्पोपहार का प्रायोजन श्री राधेश्याम रामेश्वरदास जी अग्रवाल परिवार की ओर से किया गया था। जबकि तारकेश्वर मंदिर का प्रसाद आदि का प्रायोजन श्री राजेश मित्तल की ओर से किया गया। दौरान सोमेश्वर मंदिर में यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भारत डायरी के संपादक श्री अशोक अग्रवाल व विविध समाजों के गणमान्यों को अग्रवाल समाज फेडरेशन की ओर से सम्मानित किया गया।
बतादें कि सुबह 7 बजे से ही कांवड़िए भक्त सोमेश्वर मंदिर पहंुचने लगे थे। यहां आरती पूजन पश्चात करीब 8 बजे कांवड़यात्रा प्रारंभ हुई। करीब साढ़े नौ बजे फुलेनगर स्थित हरी गंगा सोसायटी में सोसायटी वासियों की ओर से कांवड़ियों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया और अल्पोपहार वितरित किया गया। इसी प्रकार अग्रसेन हाई स्कूल में भी श्री राधेष्याम गोयल व उनके सहयोगियों ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया और सभी कांवड़ियों को शीत पेय, चाय तथा अल्पोपहार करवाया। येरवड़ा जयजवाननगर होते हुए यह कांवड़यात्रा कैला माता मंदिर मार्ग से पर्णकुटी चैक पहुंची और सभी भक्त प्राचीन तारकेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। खास बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन अध्यक्ष व कोहिनूर ग्रुप के एमडी कृष्णकुमार गोयल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे और पैदल चलकर तारकेश्वर मंदिर पहुंचे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला समिति की पदाधिकारी सुनीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, यूथ क्लब के हितेश अग्रवाल, अभिजीत अग्रवाल आदि ने श्रम किया। शिव पार्वती की भूमिका में मोहित अग्रवाल औैर उनकी धर्मपत्नी ने निभाई जबकि गणेश की भूमिका उन्हीं के चिरंजीव ने साकारी। अग्रवाल समाज ट्रस्ट विश्रांतवाडी के अध्यक्ष नविन जी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सभी कावडियो को राजगिरा चिक्की वितरीत की।

DONATE NOW
DONATE NOW
Scroll to Top