Our Events
पंढरपूर यात्रा
Date : 23 & 24 Jan 2023
अग्रवाल समाज फेडरेशन के गोल्डन क्लब की ओर से विगत 23 व 24 जनवरी 2023 को दो दिवसीय अंतरराज्यीय आध्यात्मिक यात्रा ‘‘ भक्ति और मस्ती’’ के संगम से पूरे भक्तिभाव और उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अध्यात्मिक यात्रा में गोल्डन क्लब के 142 ‘‘ युवा बुजुर्ग श्रद्धालु ’’ शामिल हुए थे। यह अध्यात्मिक यात्रा गोल्डन क्लब अर्थात वरिष्ठ नागरिक संघ के पांचवें कार्यक्रम के रूप में आयोजित की गई थी। उक्त यात्रा में तुलजापुर में मां तुलजा भवानी, अक्कलकोट में श्री स्वामी समर्थ महाराज, गणगापुर में श्री दत्तात्रेय भगवान और पंढरपुर में भगवन विट्ठल रूक्मिणी और मांता महालक्ष्मी आदि का 142 भाविकों ने लिया दर्शन लाभ लिया। कार्यक्रम पश्चात अपनी प्रतिक्रिया में यात्रा मंे शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि यह अध्यामिक यात्रा उनके जीवन के सुनहरे दिनों में से एक थी। आयोजन के लिए आयोजकों का सभी भक्तों ने आभार भी व्यक्त किया।
यात्रियों के आवागमन के लिए 3 एसी बसों का प्रबंध किया गया था जबकि सभी यात्रियों को उनके सुखद व मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं देने के लिए अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार गोयल, उपाध्यक्ष श्री विनोद बंसल, सेक्रेटरी सी.ए. श्री के.एल. बंसल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम गोयल, गोल्डन क्लब के चेयरमैन सीए श्री विनोद अग्रवाल , मुख्य समन्वयक श्री संजीव ओम प्रकाश अग्रवाल, गोल्डन क्लब की सेक्रेटरी सरस्वती गोयल, जयकिशन गोयल, सुप्रसिद्ध एंकर रत्ना बिटकर हड़पसर मांजरी फाटा स्थित होटल अतिथि में मौजूद थे। हड़पसर मांजरी फाटा स्थित होटल अतिथि में मौजूद थे। यहीं से यात्रा का शुभारंभ फेडरेशन के पदाधिकारियों ने भगवा ध्वजारोहण कर किया। पूरे यात्रा के दौरान फेडरेशन उपाध्यक्ष श्री विनोद शिवनारायण बंसल व सेक्रेटरी श्री के.एल बंसल श्रद्धालुओं के साथ रहे।
आपको यह भी बतादें कि, जिन तीन बसों को यात्रा के लिए लिया गया था उनमें से एक बस विश्रांतवाड़ी स्थित सोमेश्वर मंदिर से श्री सुनील कश्मीरीलाल गर्ग, मीना देवेंद्र गोयल, दर्शना सुनील गर्ग के नेतृत्व में रवाना हुई थी जबकि दूसरी बस चिंचवड़ स्थित श्री अग्रसेन भवन से गोल्डन क्लब के कोषाध्यक्ष के. बी गोयल, सुनीता धानुका और सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में रवाना हुई थी। इसी प्रकार तीसरी बस मार्केटयार्ड स्थित गंगाधाम से रवाना हुई थी जिसका नेतृत्व जयकिशन गोयल और गोल्डन क्लब की सेक्रेटरी सरस्वती गोयल, अंजू गर्ग ने किया। सभी बसें अपने नियत समय पर हड़पसर स्थित हाटेल अतिथि पहंुचीं थीं और यहीं से अपनी अगली मंजिल के लिए रवाना हुई थीं। यात्रा सफल सुखद व मंगलमय रही।